नई दिल्ली। दिल्ली के लुटियंस इलाके में स्थित इजरायली दूतावास के सामने शुक्रवार को आईईडी विस्फोट हुआ। कम तीव्रता के इस विस्फोट से अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट में कोई भी घायल नहीं हुआ है लेकिन दूतावास के सामने हुए धमाके ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है। जहां यह विस्फोट हुआ उससे महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति औऱ प्रधानमंत्री की मौजूदगी में बीटिंग रिट्रीट चल रहा था। विस्फोट के बाद दिल्ली में एयरपोर्ट सहित सभी जगहों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।
इस धमाके की अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने कोई भी जिम्मेदारी नहीं ली है। जांच के दौरान इजरायली दूतावास के सामने एक लिफाफा मिला है, लिफाफे में इजरायली दूतावास को लेकर कुछ लिखा हुआ था। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं। फुटेज के आधार पर दिल्ली पुलिस कार में मौजूद लोगों के स्केच तैयार करा रही है।
जानकारी के मुताबिक एक चलती कार से इजरायली एंबेसी से मात्र 150 मीटर की दूरी पर एक पैकेट फेंका गया और उसके बाद उस पैकेट बम धमाका हुआ।