नई दिल्ली। दिल्ली में इजरायली दूतावास के सामने शुक्रवार को हुए IED ब्लास्ट के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपना पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया है। शाह बंगाल में कई कार्यक्रमों में शामिल होने वाले थे। पश्चिम बंगाल में अप्रैल मई में होने वाले चुनावों को लेकर शाह का यह दौरा था। हालांकि शाह के दौरा रद्द किये जाने को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।

आपको बता दें शुक्रवार की शाम 5 बजकर 5 मिनट पर दिल्ली के लुटियंस इलाके में इजरायली दूतावास के सामने IED विस्फोट हुआ था। इस विस्फोट में कोई भी हताहत नहीं हुआ था। हालांकि दूतावास के पास खड़ी कुछ कारें क्षतिग्रस्त हो गई थी। बताया जा रहा है कि चलती कार से लिफाफा इजरायली दूतावास के सामने फेंका गया था। इसी लिफाफे में विस्फोट हुआ था।

जहां यह विस्फोट हुआ उससे महज डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर बीटिंग रिट्रीट का कार्यक्रम चल रहा था जिसमें राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित सरकार के कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। दिल्ली के सबसे बड़े वीआईपी इलाके में हुई इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं।