मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद आगरा हाईवे पर बस और ट्रक के बीच हुई भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 2 दर्जन से ज्यादा गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुई मिनी बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। घने कोहरे और तेज रफ्तार की वजह से सामने से आ रही ट्रक से उसकी आमने सामने की भिड़त हो गई। घटना के बाद मचे चीख पुकार के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु किया गया। घायलों को पास के ही स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि इस भीषण दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई वहीं 2 दर्जन से ज्यादा घायल हुए हैं।

मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लेते हुए डीएम और पुलिस कप्तान को मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने सड़क दुर्घटना में मृत हुए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।