दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में किसानों का आंदोलन छाया रहा।
प्रधानमंत्री ने किसानों से भावनात्मक जुड़ाव दर्शाते हुए कहाकि सरकार किसानों के साथ है। सिर्फ बातचीत के जरिये इस मसले का हल निकल सकता है। उन्होंने कहाकि पिछली  22 जनवरी को किसानों को दिया गया सरकारी प्रस्ताव अभी भी बरकरार है। हम किसानों से बात करने को लेकर तैयार हैं। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन का समाधान बातचीत के जरिए ही निकाला जा सकता है।
सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भले ही सरकार और किसान आम सहमति तक नहीं पहुंच रहे हैं लेकिन हम किसानों के साथ हर समय बातचीत और विचार विमर्श के लिए तैयार हैं। किसानों की समस्या का समाधान बातचीत के जरिए ही निकलेगा। इस सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, तृणमूल कांग्रेस के सुदीप बंद्योपाध्याय, शिवसेना सांसद विनायक राउत और शिरोमणि अकाली दल के बलविंदर सिंह भांडेर ने किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया।