रायपुर। राज्य सरकार ने व्ही के छबलानी को छत्तीसगढ़ वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव के पद से कार्यमुक्त कर दिया है. छबलानी अपने मूल विभाग भारतीय दूरसंचार सेवा के कार्यभार ग्रहण करने के लिए वापस दिल्ली चले जाएंगे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

छत्तीसगढ़ सरकार ने केंद्र सरकार को व्ही के छबलानी की प्रतिनियुक्ति अवधि में वृद्धि करने के लिए कहा था, लेकिन केंद्र ने इस पर सहमति नहीं जताई. इसके बाद दोबारा राज्य सरकार ने केंद्र को छवलानी की प्रतिनियुक्ति अवधि में वृद्धि करने के लिए पुनर्विचार करने का अनुरोध किया था, जिसका जवाब अभी तक केंद्र की तरफ से नहीं आया है.

यही वजह है कि अवधि समाप्त होते हुए छबलानी को वाणिज्य एवं उद्योग विभाग से कार्यमुक्त कर दिया गया है. अब वो अपने मूल विभाग दूर संचार सेवा में ही सेवाएं देंगे. बता दें कि राज्य सरकार ने 2 वर्ष की प्रतिनियुक्ति पर छबलानी को छग वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के विशेष सचिव के पद पर पदस्थ किया था. छबलानी ने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ में अपनी सेवा दी है.

देखें आदेश –