रायपुर – नया रायपुर स्थित मध्य भारत का सबसे बड़ा कैंसर हॉस्पिटल बालको मेडिकल सेंटर को 26 जनवरी पर रायपुर कलेक्टर एस भारतीदासन द्वारा प्रधनमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत एवं डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना “AB-PMJAY – DKBSSY” के तहत अनुकरणीय प्रदर्शन के लिए प्रशंसा का प्रमाण पत्र” प्रदान किया गया. यह पत्र हॉस्पिटल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एस वेंकट कुमार एवं जन सम्पर्क अधिकारी विपेंद्र सिंह राजपूत को दिया गया.
कलेक्टर भारतीदासन ने पत्र प्रदान करते वक्त हॉस्पिटल द्वारा रायपुर में मरीजो को दी रही विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं एवं हॉस्पिटल द्वारा समय समय पर किये जा रहे सामाजिक कार्यो की काफी तारीफ भी की. कार्यक्रम के आखिरी में हॉस्पिटल के सीईओ  एस वेंकट कुमार ने कहा कि यह प्रशंसा प्राप्त करने वाली बालको मेडिकल सेंटर एकमात्र गैर-सरकारी संस्था है जो वेदांता मेडिकल रिसर्च फ़ाउंडेशन द्वारा संचालित है और हमारा उद्देश्य एक कैन्सर मुक्त समाज बनाना है जिसके लिए हम कार्यरत हैं और इसी कड़ी में हम एक निशुल्क कैन्सर जाँच शिविर लगा रहे हैं,जो  ४ फ़रवरी से शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मानव सेवा के मिशन को लेकर बालको मेडिकल सेंटर का कार्य आने वाले दिनों में भी जारी रहेगा.