शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी के खम्हारडीह थाना इलाके में डबल मर्डर का मामला सामने आया है. पार्वती नगर निवासी मां-बेटी की बंद कमरे में दिवान के अंदर लाश बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों की हत्या गला दबाकर की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन सीएसपी समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हालांकि पति पर हत्या की आशंका जताई जा रही है और उसे बैठाकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इसके साथ ही मृतकों के परिजनों और आस-पास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.
सीएसपी सिविल लाइन नसर सिद्दीकी ने बताया कि पार्वती नगर के घर में मां-बेटी की गला गोंटकर हत्या की गई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय नेहा धृतलहरे और 9 वर्षीय अनन्या धृतलहरे के रुप में हुई है. एफएसएल की टीम को सूचना दी गई है.
पति ने पूछताछ में बताया कि घर में पैसों की ज़रूरत होने के चलते वो ड्राइवर के साथ गांव गया हुआ था. पत्नी का फोन बंद आने पर तत्काल गांव से लौटकर घर वापस आ गया. उसने आगे बताया कि उसकी बेटी अनन्या का 2 ही दिन पहले ही जन्मदिन था. जिसे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया. प्राथमिक पूछताछ में उसने किसी से भी दुश्मनी होने का कारण नहीं बताया है.