रामकुमार यादव, अम्बिकापुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने आज अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई. मंत्री सिंहदेव ने यहां नए पंजीयन काउंटर का फीटा काटकर उद्घाटन किया. साथ ही मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अपने दौरे के दौरान अस्पताल के कई कक्ष और विभागों का निरीक्षण किया.
स्वास्थ मंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पोलियो ड्रॉप की दवा लगभग 35 लाख बच्चों को पिलानी है, जो बच्चे आज पोलियो ड्राप पीने से चूक जाएंगे, उन्हें मितानिन व नर्सों के द्वारा घर-घर जाकर पोलियो ड्रॉप की दवा पिलाई जाएगी.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा एक भी बच्चा पोलियो के वायरस की चपेट में ना आए, इसलिए इस राष्ट्रीय त्योहार में सभी बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जाए.