मुंबई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की आम बजट का शेयर मार्केट में अच्छा असर दिखा है. वित्त मंत्री बजट पेश कर रही है, वहीं शेयर बाजार में बढ़त देखी जा रही है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 847.94 अंक की बढ़त के साथ 47,133 अंक पर है और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 13,842 अंक पर कारोबार कर रहा है.
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी गई. बजट में आत्मनिर्भर भारत, कोरोना काल में अर्थव्यवस्था को गति देने का उपाय किया गया. बजट की उम्मीदों के चलते निवेशकों में लिवाली की धारणा रही. इस दौरान सेंसेक्स ने 46,777.56 अंक के उच्चतम और निफ्टी ने 13,773.80 अंक के उच्च स्तर को छुआ है.
लाभ में इंडसइंड बैंक
सेंसेक्स में शामिल इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक लाभ में रहा. यह 7.32 प्रतिशत तक चढ़ा और निफ्टी पर भी बैंक का शेयर 6.77 प्रतिशत के लाभ में रहा. इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर भी लाभ में रहे.
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से 19 में बढ़त रही. वहीं निफ्टी में भी हालात कमोबेश समान ही रहे. यहां 50 में से 35 कंपनियों के शेयर में तेजी रही.