दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बजट में वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है।
वित्त मंत्री ने आयकर से जुड़े मामलों और विवादों को खत्म करने के लिए एक समिति का गठन करने का फैसला लिया है। ये समिति फेसलेस तरीकों से अपना काम करेगी और शिकायतों का निपटारा करेगी। इसके साथ ही सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को काफी राहत दी है। अब 75 साल से ज्यादा की उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को आईटीआर भरने की आवश्यकता नहीं होगी।
वित्त मंत्री ने आज बजट भाषण में कहाकि 75 साल के ऊपर के पेंशनधारियों को टैक्स में छूट दी जाएगी। एक करोड़ से ज्यादा कमाई वाली फर्मों को ऑडिट से छूट मिलेगी। जिन एनआरआई लोगों को टैक्स भरने में काफी मुश्किलें होती थीं उन्हें इस बार डबल टैक्स सिस्टम से छूट दी जा रही है। वित्त मंत्री ने आज बजट में आम आदमी और आयकरदाता वर्ग के लिए राहतों का पिटारा खोल दिया है।