रायपुर। छत्तीसगढ़ की तर्ज पर असम में कांग्रेस की सरकार लाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समन्वयक के तौर पर कमर कस ली है. उन्होंने अपने सलाहकारों को असम में तैनात कर दिया है. असम के प्रभारी सचिव विकास उपाध्याय मुख्यमंत्री के सलाहकारों के साथ बूथवार प्रशिक्षण के कार्यक्रम में जुट गए हैं.
विकास उपाध्याय के प्रभार वाले विधानसभा क्षेत्र थरवा से आज प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हुई है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता असम के कांग्रेसियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं.
सीएम के सलाहकार विनोद वर्मा, राजेश तिवारी, रूचिर गर्ग के साथ ही सुरेन्द्र शर्मा और अरूण भद्रा को असम में विशेष ट्रेनिंग दे रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व असम प्रभारी विकास उपाध्याय ने बताया कि उनके प्रभार वाले जिला शिवसागर के अन्तर्गत थरवा विधानसभा क्षेत्र में 145 बूथ कमेटी के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आज इन वरिष्ठ नेताओं द्वारा 4 घंटे तक प्रशिक्षण दिया गया.
विकास उपाध्याय ने कहा कि यह प्रशिक्षण असम के सभी विधानसभा में बूथ स्तर पर दी जाएगी और इसके माध्यम से कांग्रेस के विचारधारा को शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण अंचल में एक-एक घरों और सभी मतदाताओं तक पहुँचाया जाएगा.
उन्होंने कहा कि जिस तरह से छत्तीसगढ़ में हुए साल 2018 के विधानसभा चुनाव में अभूतपूर्व सफलता हासिल हुई थी, उसी तरह से असम विधानसभा के चुनाव में जबरदस्त लाभ मिलेगा.