रामकुमार यादव, अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गुरुवा, घुरुवा और बाड़ी योजना के तहत ट्राइबल विभाग द्वारा जारी राशि में भारी गड़बड़ी का मामला सामने आया है. सीतापुर ब्लॉक के जनपद उपाध्यक्ष शैलेष प्रताप ने जनपद सीईओ पर गंभीर आरोप लगाते हुए अधिकारियों के कार्रवाई नहीं करने पर मंत्री टीएस सिंहदेव से शिकायत की है.

सीतापुर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष शैलेश प्रताप सिंह ने बताया कि ट्राइबल विभाग द्वारा 18 लाख रुपए की राशि सीतापुर जनपद के लिए स्वीकृत की गई थी, जिसमें से किसान हितग्राहियों को बीज का किट दिया जाना था, लेकिन अधिकारियों द्वारा सस्ते बीज किसानों को दिया गया. जनपद उपाध्यक्ष ने इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से शिकायत की.

लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला, जिस पर उन्होंने सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से इस मामले की शिकायत की है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और जांच के बाद यदि किसी तरह की खामी पाई जाती है तो संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.