लखनऊ। उत्तर प्रदेश की इटावा सदर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक और तेज तर्रार महिला नेता सरिता भदौरिया को पाकिस्तान के मोबाइल नंबर से जान से मारने की धमकी दी गई है।

भाजपा विधायक को पाकिस्तान से हत्या की धमकी मिलने के बाद पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया। उनके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा और आरएसएस के वरिष्ठ नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके बाद पुलिस ने विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी है। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को वाट्सएप पर जान से मारने के संदेश भेजे गए हैं। मैंने वे संदेश देखे हैं जो पाकिस्तान के किसी मोबाइल नंबर से भेजे गए हैं।

 

एसएसपी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं और विधायक की सुरक्षा के बंदोबस्त की समीक्षा भी की जा रही है। विधायक सरिता भदौरिया ने पुलिस को बताया कि उन्हें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लोगो लगे हुए आठ संदेश प्राप्त हुए हैं। मिले संदेशों में उन्हें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेताओं को जान से मारने की धमकी दी गई है।  गौरतलब है कि सरिता भदौरिया ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।