कोरबा। जिले के उरगा थाना क्षेत्र के तुमान बस स्टैंड के पास मेटाडोर सड़क हादसे का शिकार हो गई. सगाई के कार्यक्रम से लौट रही तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर पलटने से 9 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक उरांव परिवार में 24 वर्षीय शरद उरांव का कुछ महीने बाद शादी होना है. आज सगाई कार्यक्रम के लिए तिलकेजा के खैरभौना से जांजगीर जिले के मौहाभांठा गए हुए थे. वापस लौटते समय तिलकेजा के पास मेटाडोर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. वाहन में 20 से 25 लोग सवार थे, जिसमें से 9 लोगों को चोंटे आई है. घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि सामने बैठे लोगों को गम्भीर चोंटे आई है. वाहन तेज रफ्तार में होने के चलते हादसा हुआ है.

इस हादसे तिलकेजा खैरभौना निवासी 14 वर्षीय आशा उरांव, 17 वर्षीय रेशमा उरांव, 21 वर्षीय कौशल्या उराव, 45 वर्षीय मनतीन बाई, 18 वर्षीय सरस्वती उरांव, 18 वर्षीय पूर्णिमा उरांव, 26 वर्षीय कौशल्या उरांव, 20 वर्षीय अविनाश उरांव, 24 वर्षीय मनीष उराव घायल हुए है. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.