सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम वैज्ञानिक का अनुमान है कि 5 फरवरी और 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ में बारिश हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में मौसम परिवर्तन को लेकर एच.पी चंद्रा ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान व पाकिस्तान के ऊपर चक्रीय चक्रवाती घेरे के रूप में 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. साथ ही दूसरा चक्रीय चक्रवाती घेरा पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है.
जिसके प्रभाव से प्रदेश में हवा की दिशा में परिवर्तन होने की संभावना बन रही है. अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री वृद्धि होने की संभावनाएं नजर आ रही है.
5 और 6 फरवरी को छत्तीसगढ़ के उत्तर और मध्य भाग में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. एक दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना बन रही है. सरगुजा संभाग और उससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर ओले गिरने की आशंका है. बस्तर संभाग में 5 और 6 फरवरी को बारिश होने की संभावना कम है लेकिन बादल छाए रहेंगे लेकिन उत्तर बस्तर में छीटें पड़ सकते है.