रेखराज साहू, महासमुंद। रायपुर रेंज आईजी आनंद छाबड़ा आज महासमुंद के दौरे पर रहे. आईजी आनंद छाबड़ा ने एसपी ऑफिस महासमुंद में जिले के तमाम पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. और जिले के क्राइम गतिविधियों के साथ अब तक की कार्रवाई और निपटारा किये गए केस का आईजी ने बारीकी से समीक्षा की.

बैठक में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर सहित एसडीओपी बागबाहरा लितेश सिंह, एसडीओपी पिथौरा पुपलेश पात्रे और एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले सहित सभी थानों और चौकियों के प्रभारी मौजूद रहे. इस दौरान आईजी ने जिले के उत्कृष्ठ कार्य करने वाले, कोरोना काल में बेहतर कार्य और आपराधिक गतिविधियों पर धरपकड़ करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.

आईजी ने कहा कि महासमुंद जिले में पिछले 8 से 10 माह में नशे के कारोबार और अवैध तस्करी पर काफी कार्रवाई की गई है. इसके लिए आईजी ने महासमुंद पुलिस की तारीफ की. साथ ही जिले में बेहतर पोलिसिंग को लेकर सभी अधिकारियों को निर्देशित भी किया.