हेमंत शर्मा/टुकेश्वर लोधी,रायपुर। राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना इलाके में प्रेमी-प्रेमिका के साथ लूटपाट कर युवती का अपहरण कर रेप की घटना को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें दो नाबालिग भी शामिल है.
मंदिर हसौद पुलिस के अनुसार 2 फरवरी को रात करीब 8:30 बजे युवती अपने दो पड़ोसी युवकों के साथ मोनेट के पीछे खंडहर के पास बैठी थी. तभी वहां पर एक बाइक क्र. सीजी 04 एमयू 1038 में 4 लोग आए और चारों गाड़ी से उतरकर यहां क्यों बैठे हो कहते हुए उनके साथ मारपीट करने लगे. मारपीट के बाद उन लोगों ने एक युवक के जेब से 2500 रुपए और युवती से 500 रुपए लूट लिए.
आरोपियों ने दोनों युवकों के साथ मारपीट कर वहां से भाग दिया. उसके बाद युवती को जबरदस्ती उठाकर खंडहर के अंदर ले जाकर एक आरोपी तोरण धीवर ने बलात्कार किया. उसके साथी भी पीड़िता से बलात्कार करने की कोशिश कर रहे थे, तभी कुछ लोगों के पहुंचने से सभी आरोपी वहां से भाग गए.
पीड़ित युवती ने आरोपियों को देखकर पहचान लेने की बात कही है, जिस पर संदेहियों को तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया. जिसमें युवती ने आरोपी तोरण धीवर (22 वर्ष) और किशन कुर्रे (26 वर्ष) और 2 नाबालिग लड़कों की पहचान की. सभी आरोपी ग्राम कुरूद के रहने वाले है. मंदिर हसौद पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा 365, 376(D), 394 के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया है.