शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी में एक एलपीजी गैस से भरे टैंकर और ट्रक में भिड़ंत हो गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। टक्कर के बाद गैस टैंकर पलट गया, जिससे रिंगरोड में जाम लग गया।
बताया जा रहा है कि गैस टैंकर पलटने के बाद टैंकर से गैस का रिसाव हो रहा था। जिसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम सुरक्षित तरीके से टैंकर से गैस खाली करदूसरे टैंकर में भरा।
मामले में मंदिर हसौद थाना प्रभारी राजेंद्र दीवान ने बताया की सुबह करीब 9 बजे के आस-पास मंदिर हसौद चौक से पहले विधानसभा रोड के पास एलपीजी गैस से भरी टैंकर और ट्रक की टक्कर हो गई। ट्रक चालक को चोट आई है लेकिन कोई जनहानी नहीं हुई है। एलपीजी गैस टैंकर लीक हो रहा है।