हेमंत शर्मा,रायपुर। राजधानी रायपुर के खम्हारडीह में हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय राय को सायबर की टीम ने अयोध्या से गिरफ्तार कर लिया है. अजय को 4 सदस्यीय सायबर की टीम गिरफ्तार कर रायपुर ले आई है. घटना के बाद से ही अजय फरार चल रहा था. पुलिस उससे भी पूछताछ करेगी.
प्रेस कॉंफ्रेस करते हुए एडिशनल लखन पटले ने बताया कि घटना के दिन से मुख्य आरोपी अजय फरार था. इसकी गिरफ्तारी के लिए राजनांदगांव, खैरागढ़, महासमुंद और शहर के आसपास जगहों पर छापा मारा गया था. इसी बीच उत्तरप्रदेश अयोध्या में इसके छिपे होने की सूचना मिली. जिसके बाद टीम रवाना किया गया. एसएसपी अजय यादव ने फोन कर सुल्तानपुर एसपी से भी सहयोग मांगा, जिस पर वहां के एसपी ने सायबर की एक छोटी टीम दी. उसके बाद दोनों टीम ने आरोपी को कुमारगंज से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने आगे बताया कि अजय राय को भगाने में किसने मदद की, उसका भी पता लगाया जा रहा है. मुख्य आरोपी अजय को दो दिन के रिमांड लिया गया है. मामले में पहले गिरफ्तार हो चुके दो अन्य आरोपियों का भी रिमांड लिया जाएगा. आरोपियों से अलग-अलग और आमने सामने बैठाकर भी पूछताछ की जाएगी.
बता दें कि 30 जनवरी को पूर्व मंत्री डीपी धृतलहरे की बहू नेहा घृतलहरे (30 वर्ष) और पोती अनन्या घृतलहरे (9 वर्ष) की जूते की लेस से गला गोंटकर हत्या कर दी गई थी. यह हत्या जमीन विवाद औऱ पैसे के लेन-देन के कारण नंदोईयों ने की थी. इस मामले में पुलिस दो आरोपी डॉ. आनंद राय और दीपक सायतोड़े को गिरफ्तार कर चुकी है.