महासमुंद। छत्तीसगढ़ का महासमुंद जिला तस्करों का हब बन चुका है. यहां आए दिन गांजा, शऱाब, नशीली दवाई समेत कई तरह के तस्कर पकड़ा रहे हैं. एक बार फिर पुलिस ने नशीली दवाइयों के जखीरे के साथ 2 आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तस्कर नशीली नशीली दवाई को लेकर सरायपाली की ओर आ रहे थे. जिसे सरायपाली, बसना, सारंगढ़ और ओडिशा के पदमपुर क्षेत्र में खपाया जाना था. उससे पहले ये पुलिस की गिरफ्त में आ गए. हालांकि इस दौरान आरोपियों ने पिस्टल निकालकर पुलिस को डराने की भी कोशिश की.
पुलिस को सूचना मिली थी कि सरायपाली और बलौदा क्षेत्र में भारी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली ड्रग्स कैप्सूल और सिरफ का अवैध व्यापार किया जा रहा है. कफ सिरफ, नशीले कैप्सूल, दवाईयां ओड़िशा राज्य से लाकर भारी मात्रा में महासमुंद जिला और आसपास के जिलों में खपाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने सभी थाना-चौकी प्रभारियों और सायबर सेल टीम को एक्टिव कर दिया.
आज बाइक सवार युवक कफ सिरफ और नशीली टेबलेट लेकर बलौदा, सरायपाली की ओर ला रहे थे. जिन्हें रोकने की कोशिश की गई, तो भागने लगे. उनका पीछा करने पर अपने पास रखे पिस्टल को निकालकर पुलिस को डराने का प्रयास करने लगे. लेकिन पुलिस की टीम ने पीछा कर आरोपी रंजन कारे (32 वर्ष) और बुध्ददेव पाण्डेय (32 वर्ष) ओडिशा निवासी को गिरफ्तार कर लिया. घटना के वक्त एक आरोपी फरार हो गया है. दोनों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट और आम्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.
पुलिस ने उनके पास से प्लास्टिक की बोरी में भारी मात्रा में वेलकेरेक्स सिरप, ओ अल्प्राजोलम टैब, स्पा ट्रांसन प्लस टेबलेट जब्त किया है. इनके पास से 1 नग एयर पिस्टल, 1 नग बटन वाला चाकू, 1 नग इनपाॅवर अग्नि डिफैन्स स्प्रे, 221 नग वेलसीरेक्स सिरप, अल्प्राजोलम टैब 123 पत्ता, स्पास ट्रानैकन प्लस 78 पत्ता, 2 नग मोबाइल और एक पल्सर बाइक बरामद किया है.