रायपुर। कम वजन और 20 कैरेट की स्वर्ण ज्वेलरी की मांग अधिक होने के कारण इसे हॉल मार्किंग की मान्यता प्रदान करने के लिए रायपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष हरख मालू ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है.

केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र के बारे में अध्यक्ष हरख मालू, पवन अग्रवाल, लक्ष्मीनारायण लाहोटी, प्रहलाद सोनी व अनिल कुचेरिया ने बताया कि पूरे देश में आम जनता द्वारा पसंद की गई ज्वेलरी डिजाइन के अनुसार 20 कैरेट में बन कर तैयार हो जाते है. मालू ने बताया कि यह पूरे देश की जनता के हित में एवं सराफा व्यावसाय के हित में भी उचित प्रतीत होगा.

उल्लेखनीय है कि आम उपभोक्ता के बजट के अनुसार कम वजन और अत्यधिक मजबूती में 20 कैरेट में अत्याधुनिक डिजाईनों में जेवर बन जाते है. साथ ही पूरे देश में 20 कैरेट ज्वलेरी का उपयोग 70 प्रतिशत लोग करते है.

रायपुर सराफा एसोसिएशन और पूरे देश देश के सराफा व्यावसायियों की मांग को ध्यान में रखते हुए उस पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर 20 कैरेट स्वर्ण आभूषणों पर हॉल मार्किंग की मान्यता देने के लिए पत्र लिखकर मांग की है.