अहमदाबाद : गुजरात में बीजेपी विधायकों की टिकट इस बार बड़ी संख्या में कटने वाली है. टिकट बंटवारे को लेकर गुरुवार को गांधी नगर में बीजेपी की बैठक देर रात तीन घंटे तक चली. इस बैठक में बीजेपी नो रिपीट पॉलिसी को कड़ाई से लागू करने का फैसला किया. माना जा रहा है कि बीजेपी मौजूदा विधायकों में से कम से कम 35 से 40 फीसदी विधायकों के टिकट काट सकती है.

इस बीच माना जा रहा है कि कांग्रेस अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी  जिसमें 89 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने की उम्मीद है. बीजेपी अपने आगामी रणनीति का खुलासा इस लिस्ट के मुताबिक ही करेगी. माना जा रहा है कि हार्दिक पटेल का साथ छोड़कर आए नेताओं से अलग हुए उम्मीदवारों को टिकट मिलने के आसार बढ़ गए हैं.

चर्चा के मुताबिक बीजेपी 6 मंत्रियों के टिकट काटेगी. बताया जा रहा है कि बीजेपी 40 से 48 विधायकों के टिकट काट देगी. माना जा रहा है कि कांग्रेस के साथ जुड़े युवा तिकड़ी को टक्कर देने के लिए बीजेपी ज़्यादा से ज़्यादा युवाओं को मौका दे सकती है. इसके अलावा जिन कांग्रेसियों को टिकट देकर बीजेपी लाया गया है उनको भी बीजेपी मौका देगी. हालांकि इसे लेकर बीजेपी के कई नेता नाराज़ बताए जा रहे हैं.

वहीं सूत्रों के हवाले से खबर है कि कांग्रेस शुक्रवार को उम्‍मीदवारों का एलान करेगी, जहां ज्‍यादा विरोध नहीं है या बीजेपी से नेताओं के टूटकर आने की ज्‍यादा उम्मीद नहीं हैं. कांग्रेस अभी भी इस उम्मीद में है कि अगर बीजेपी ने टिकट नहीं दिया तो कई नेता कांग्रेस के पाले में जा सकते हैं.