रायपुर। राजधानी के पंडरी इलाके में ऑनलाइन चाकू मंगाने वाले 4 नाबालिग बच्चों को पुलिस ने समझाइस दी और उनके पास रखे 4 नग चाकू को जब्त किया है. सभी को समझाइस देकर परिजनों को सौंप दिया गया है. इसके साथ दोबारा ऐसा नहीं करे की हिदायत दी है. बता दें कि पुलिस अवैध रूप से धारदार और घातक चाकू की खरीदी-बिक्री करने वालों के साथ ही ऑनलाइन शाॅपिंग साईट जैसे एमेजाॅन, फ्लिपकार्ट सहित अन्य शाॅपिंग साईट से नजर रख रही है.

पुलिस के मुताबिक उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना पंडरी क्षेत्र के रहने वाले 4 अपचारी बालक ऑनलाइन शाॅपिंग साइट से चाकू आर्डर कर मंगाए है. जिसे लेकर शहर में घूम रहे हैं. जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले के निर्देश पर थाना पंडरी पुलिस की टीम ने चारों अपचारी बालकों को पकड़कर थाने लेकर आई. उनके कब्जे से 4 नग धारदार चाकू भी बरामद किया है.

पूछताछ में नाबालिगों ने बताया कि चाकूओं को ऑनलाइन शाॅपिंग साइट से आर्डर कर मंगाया है. जिस पर उनके परिजनों को थाना पंडरी बुलाकर उनके समक्ष अपचारियों को किसी भी संदिग्ध-अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न होने की हिदायत और समझाईश देते हुए परिजनों के सुपुर्द कर दिया.