सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। देशव्यापी चक्काजाम को छत्तीसगढ़ के किसानो का भी समर्थन मिला है। जिसके तहत छत्तीसगढ़ के किसान आज प्रदेश के सभी जिलों में चक्काजाम करने की योजना बना रहे हैं। दिल्ली की सीमाओं में पिछले 73 दिन से आंदोलनरत किसानों के समर्थन में प्रदेश के लगभग 25 किसान संगठनो के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के बैनर तले सभी किसान संगठन इकठ्ठा होंगे और आरंग के निकट रसनी के पुराना टोल प्लाजा के पास रायपुर जिले के किसान नेशनल हाईवे-53 में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्काजाम करेंगे। गौरतलब है कि तीनों कृषि कानूनों के विरोध में आज पूरे भारत में सभी नेशनल हाईवे और राजमार्ग में चक्काजाम किया जाएगा।