दिल्ली। भारत की बनाई कोरोना वैक्सीन पूरी दुनिया में छा गई हैं। अब भारत सात और वैक्सीन बनाने में जुटा हुआ है।

इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि भारत में कोरोना की सात और वैक्सीन तैयार की जा रही हैं और देश के सभी लोगों को टीका लगाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि टीके को खुले बाजार में उतारने की केंद्र सरकार की फिलहाल कोई योजना नहीं है और इसका फैसला स्थितियों के अनुसार किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पचास साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाने का काम मार्च से शुरू होगा।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना के टीके के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, हम केवल दो टीकों पर निर्भर नहीं है क्योंकि देश सात और स्वदेशी टीके तैयार करने पर काम कर रहा है। भारत बड़ा देश है और सभी लोगों तक पहुंचने के लिए हमें और रिसर्च की जरूरत है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सात नई वैक्सीन में से तीन वैक्सीन परीक्षण के चरण में, दो वैक्सीन प्री-क्लीनिक चरण में, एक फेज-वन और एक अन्य फेज-टू के परीक्षण के चरण में है। सबकुछ योजना के मुताबिक चल रहा है और हम जल्द ही इनको भी आम जनता को उपलब्ध करा देंगे।