लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कागज रहित बजट सेशन के लिए विधानसभा एवं विधानपरिषद के सदस्यों को आईपैड खरीदने के लिए कहा है। इसका भुगतान सरकार अपने खाते से करेगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकार के सूत्रों ने बताया कि, उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को आईपैड मिलेंगे। प्रत्येक विधायक पचास हजार तक की कीमत का आईपैड खरीद सकता है। उन्हें इसका भुगतान सरकार कर देगी। इस बारे में सभी विधायकों को सूचित कर दिया गया है। हाल ही में राज्य सरकार के मंत्रियों का भी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। अब विधायकों तथा विधान परिषद सदस्यों को बजट सत्र से पहले इसका प्रशिक्षण दिया जाएगा।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया था कि राज्य मंत्रिमंडल अगली बार एक आनलाइन बैठक आयोजित करेगा जिसके लिए मंत्रियों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने पेपरलेस बजट पेश करने का ऐलान किया था और कहा था कि विधान मंडल सत्र से पहले सभी विधायकों को भी टैबलेट उपलब्ध कराये जाएं और टैबलेट के प्रभावी प्रयोग के लिए विधायकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया जाए। सरकार जल्द ही ई-कैबिनेट व्यवस्था लागू करने वाली है। जिससे मंत्री परिषद की कार्यवाही कागज रहित हो जाएगी और इससे ई-गवर्नेन्स और ई-ऑफिस की व्यवस्था और प्रभावी हो सकेगी।