दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के बाद से गधों की आबादी में काफी इजाफा हुआ है। इस समय बदहाली से जूझ रहे पाकिस्तान को गधों से बड़ी मदद मिल रही है। पाकिस्तान ये गधे चीन को निर्यात करता है और पाकिस्तान के गधों की चीन में बहुत मांग है। जिसके चलते पाकिस्तान अपने मित्र चीन को गधे बेचकर कमाई कर रहा है और बदहाल अर्थव्यवस्था को संभाल रहा है।
एक खबर के मुताबिक जब से प्रधानमंत्री इमरान खान ने सत्ता संभाली है तब से ही देश में गधों की आबादी में तेजी से इजाफा हुआ है। पाकिस्तान के इकोनॉमिक सर्वे के मुताबिक इमरान सरकार के आने के बाद से देश में गधों की संख्या में दो लाख का इजाफा हुआ है और यह 5.5 मिलियन पर पहुंच गई है। इसके साथ ही पाक गधों की आबादी में दुनिया का तीसरा देश बन गया। पाकिस्तान में सिर्फ गधा अकेला ऐसा जानवर है जिसकी जनसंख्या में तगड़ा इजाफा हुआ है। पाकिस्तान से आने वाले गधों का प्रयोग पारंपरिक चाइनीज दवाईयों को बनाने में किया जाता है।