हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी के दर्जन भर से ज्यादा कारोबारियों से ठगी करने वाले शातिर राजकुमार कृष्णानी को पंडरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पिछले पांच सालों से फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ चेक बाउंस के मामले में राजधानी के अलग-अलग थानों में 12 से ज्यादा वारंट हैं.
पंडरी थाना प्रभारी याकूब मेमन ने बताया कि एक वारंटी को हमने पकड़ा है. आरोपी पिछले पांच साल से फरार था. यहाँ से फरार होने के बाद यह काफी दिन तक नागपुर में रहा. शनिवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि यह जयस्तंभ चौक तरफ घूम रहा है जिसके बाद मौके पर जाकर इसे पकड़ा गया. इसके 138 के मामले हैं. इसने व्यवसाय के नाम से काफी सारे लोगों से पैसा लेकर भाग गया था. आरोपी के खिलाफ पंडरी के 2 वारंट, सिविल लाइन के 7 वारंट और मौदहापारा थाने के 4 वारंट तामिल हुए हैं. अन्य थानों के भी वारंट हो सकते हैं, जिसकी जानकारी ली जा रही है.