शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी पुलिस के उपनिरीक्षक ने दुष्कर्म पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म किया. पहले से ही शादीशुदा उपनिरीक्षक ने पीड़िता से पहले मंदिर में शादी की, फिर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महिला के गर्भवती होने पर धोखे से दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया. महिला की शिकायत पर कबीर नगर पुलिस थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
कबीरनगर थाना प्रभारी लक्ष्मी जैसवाल के मुताबिक, वर्ष 2019 में थाना आजाद चौक में पीड़िता महिला लक्ष्मी नारायण पटेल के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने आई थी. मामले की जांच उपनिरीक्षक कृष्णा साहू कर रहा था. इस दौरान पीड़ित महिला और एसआई के बीच प्रेम प्रसंग हुआ, और कृष्णा साहू ने पीड़िता महिला से परसदा गांव के शिवालय में जाकर शादी कर लिया था.
इसके बाद आरोपी कृष्णा साहू महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया और फिर लगातार शोषण करता रहा. पीड़ित महिला का आरोप है कि जब उसे कृष्णा साहू के पहले से ही शादीशुदा होने की जानकारी मिली तो उसने उसे जान से मारने की धमकी दी. महिला की शिकायत पर थाना कबीरनगर में आरोपी कृष्णा साहू के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत अपराध कायम कर लिया है. मामले की जांच वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है. वर्तमान में उपनिरीक्षक कृष्णा साहू सुकमा जिले में पदस्थ है.