सुप्रिया पांडेय, रायपुर। अजीत जोगी के जीवन की कहानी को लोगों तक पहुंचाने के लिए उनके जीवन पर बायोपिक बनाई जाएगी. यह फ़िल्म न केवल हिन्दी में बल्कि छत्तीसगढ़ी भाषा में बनाई जाएगी. फिल्म के लिए 80 लाख से 1 करोड़ रुपए तक का बजट रखा गया है. कलाकार ढूंढने के बाद शूटिंग की शुरुआत होगी. छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की कोर कमेटी में यह फैसला लिया गया.
छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस की कोर कमेटी की बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बताया कि जहां-जहां नगरीय निकाय चुनाव होंगे, वहीं पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेगी. अजीत जोगी के निधन के बाद से प्रदेश, जिला और ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन नहीं हो पाया, जिसका इस महीने गठन किया जाएगा.
अमित जोगी ने बताया कि पार्टी 29 अप्रैल से 29 मई तक अजीत जोगी की याद में रोज कार्यक्रम आयोजित करेगी. इसका उद्देश्य अजीत जोगी के संदेश को हर गांव, घर तक पहुंचाना है. बीरगांव में छत्तीसगढ़ महतारी और अजीत जोगी की प्रतिमा लगाने शासन से अनुमति मांगी थी, लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी. अब 29 अप्रैल को अजीत जोगी की प्रतिमा सभी जिला मुख्यालय में लगाई जाएगी.