हेमंत शर्मा, रायपुर। रायपुर एयरपोर्ट को राष्ट्रीय दर्जा देने और एयरपोर्ट में छत्तीसगढ़ी भाषा में एलाउंस करने की मांग करते हुए राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) ने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को ज्ञापन सौंपा.

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक) के प्रदेशाध्यक्ष दीपक दुबे की ओर से दिए गए ज्ञापन में स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर को राष्ट्रीय दर्जा देने की मांग की. बताया कि हर साल एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. यात्री सुविधा के अलावा अन्य कई कार्यों के लिए एयरपोर्ट को अवार्ड प्राप्त हो चुके हैं. लेकिन अभी तक एयरपोर्ट से अंतरराष्ट्रीय उड़ान की अनुमति प्रदान नहीं की गई है. इसके अलावा एयरपोर्ट में होने वाली उद्घघोषणा छत्तीसगढ़ी में करने के साथ विमान के भीतर भी छत्तीसगढ़ी भाषा में संवैद करने और कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ी में बात करने का निर्देश देने की मांग की है.