नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी ओलएक्स पर ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गई. मुख्यमंत्री की बेटी एक पुराने सोफे को बेच रही थी. इसी दौरान ठगों ने उसे अपना शिकार बना लिया.
मुख्यमंत्री केजरीवाल की बेटी एक पुराने सोफे को ऑनलाइन बेच रही थीं. इस क्रम में ठगों ने उनसे 34 हजार रुपए ठग लिए.
ठग ने सोफा खरीदने की दिलचस्पी दिखाई. विश्वास जीतने के लिए पहले अकाउंट में कुछ पैसे भेज दिया. इसके बाद उसने सीएम की बेटी को एक बार कोड स्कैन करने कहा गया. इसे स्कैन करते ही उनके खाते से पहले 20 हजार रुपए, फिर 14 हजार रुपए पार हो गए.
इस ठगी की शिकायत सिविल लाइंस थाने में की गई है. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.