रायपुर। सोशल मीडिया की मजबूती के लिए कांग्रेस 5 लाख डिजिटल वैरियर नियुक्त करेगी. जिसमें विचारधारा व मुद्दे की बात होगी. यह बात प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिव चंदन यादव ने कही.

राजीव भवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में आज चंदन यादव ने कहा कि बीजेपी ने झूठ और नफरत की राजनीति को पैदा किया है. हम प्यार और मोहब्बत से हिंसात्मक प्रवित्ति के लोगों से जितेंगे. बीजेपी जिस तरह से अहिंसा को बढ़ावा दे रही है. देश की एकता और अखंडता पर चोट कर रही है. हम हिंसा को अहिंसा से हराएंगे.

चंदन यादव बोले कि नफरत की राजनीति से लोगों को भाजपा बांट रही है. देश के संवैधानिक मूल्यों पर भाजपा चोट कर रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से गलत जानकारी वायरल कर रही है. हम नफरत की सियासत को प्यार से खत्म करेंगे. हमारी टीम हिंसात्मक रूख का जवाब शांति से देगी. हम बीजेपी के झूठ को सच से मारेंगे, उनके नफरत का जवाब प्यार से देंगे.

वहीं कांग्रेस सोशल मीडिया हेड रूचिरा चतुर्वेदी ने कहा कि आईटी सेल के लोग गाली गलौज करते हुए दुष्प्रचार करते हैं. वहीं जो सरकार को आईना दिखाता है, उसे जान की धमकी दी जाती है. सरकार से सवाल पूछने वाले को देशद्रोही कहते हैं. उसे सोशल डिजिटिल वारियर्स जवाब देंगे. यह अभियान कल से एआईसीसी दिल्ली में जारी हो गया है. आज से छत्तीसगढ़ समेत सभी राज्यों में जारी हुआ है.

यह पूरा अभियान तीन चरण का है. 5 लाख लोगों को जोड़ने की कोशिश की है. यह प्रक्रिया 3 महीने की है. यह एक मंच है, जिसमें कांग्रेसी गैर कांग्रेसी कभी भी आ सकते हैं तो लोकतंत्र देश बचाना चाहते हैं.