पुलिस के पास कुछ ऐसे केस भी आते हैं, जो पुलिस के गले की हड्डी बन जाती है. या फिर कहें कि अनसुलझी पहेली बनकर रह जाती है. ऐसा ही कुछ रायपुर के पुरानी बस्ती थाना पुलिस के साथ हुआ है.
हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 10 महीने पहले हुई महिला की हत्या का अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है. यहां तक की पुलिस अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं कर पाई है. जब तक पहचान नहीं होगी, तब तक आरोपियों तक पहुंच पाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. इसलिए इस पहेली को सुलझाने के लिए पुलिस नए सिरे से एक नई टीम बना रही है.
दरअसल पुरानी बस्ती थाना इलाके के भाठागांव-काठाडीह रोड पर लॉकडाउन के दौरान 26 अप्रैल 2020 को बंद बोरे में करीब 30 वर्षीय महिला की लाश बरामद हुई थी. महिला की लाश पूरी तरह सड़ चुकी थी. जिससे उसकी पहचान कर पाना पुलिस के लिए कड़ी चुनौती बन गई. पुलिस ने उस दौरान कई जिलों में महिला की पहचान करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि अब पुलिस मामले की दोबारा जांच शुरु करने जा रही है. जिससे महिला की पहचान हो सके और हत्यारे तक पहुंचा जा सके. कहीं ऐसा न हो कि पुलिस के लिए महिला की हत्या अनसुलझी पहेली बनकर रह जाए.
पुरानी बस्ती थाना सीएसपी मनोज ध्रुव ने बताया कि महिला की हत्या के मामले में एसएसपी ने एक टीम बनाई थी. इस टीम ने राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर गुम इंसान के बारे में पता लगाया था, क्योंकि यह लॉकडाउन के समय की हत्या थी. इसके लिए बहुत प्रयास किया गया. लेकिन महिला की शिनाख्त अब तक नहीं हो पाई है.
अब एक बार फिर से एसएसपी के मार्गदर्शन में नए सिरे से एक टीम बनाई जा रही है. इसमें फिर से गुम इंसान को देखा जाएगा और क्षेत्र में कौन व्यक्ति गायब है यह चेक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उम्मीद है हमें जल्द सफलता मिलेगी. हत्या का संबंधित यह गंभीर मामला है. अवश्य ही जांच थोड़ी धीमी हुई होगी, लेकिन इसमें जांच चल रही है. दोबारा इसमें तेजी लाई जा रही है. पहले महिला की शिनाख्त होना जरूरी है. हम यही प्रयास कर रहे हैं.