लखनऊ। स्विजरलैंड के राजदूत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान स्विस राजदूत ने उत्तर प्रदेश में निवेश की बात भी कही।
दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्विट्जरलैंड को प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित किया। गौरतलब है कि स्विट्जरलैंड के राजदूत डॉ. रैल्फ हेकनर ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। दोनों ने उत्तर प्रदेश और स्विट्जरलैंड के संबंधों को मजबूत करने के साथ प्रदेश में निवेश को लेकर भी बात की। योगी ने
स्विट्जरलैंड को उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए कहा कि प्रदेश में निवेश की असीमित संभावनाएं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहाकि उत्तर प्रदेश सरकार राज्य में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए कई योजनाएं चला रही है। प्रदेश में विदेशों से निवेश को आकर्षित करने के लिए सकारात्मक माहौल बनाया गया है। खास बात ये है कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर का निर्माण स्विट्जरलैंड की कंपनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन विकास की अनेक संभावना है।स्विट्जरलैंड के राजदूत ने मुख्यमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में राज्य में निवेश के अनुकूल माहौल बना है।