अरविंद मिश्रा, बलौदाबाजार। अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है. बलौदाबाजार के छह लोगों के निर्माण कार्य को तोडफ़ोड़ कर नष्ट किया.

जिले मे बढ़ते अवैध प्लाटिंग की वजह से बढ़ रहे राजस्व घाटे को देखते हुए जिला कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए अवैध प्लाटो की तीड़फोड़ की कार्रवाई शुरू करने का निर्देश दिए हैं. इस पर अमल करते हुए बुधवार को नगर निवेश विभाग व नगरपालिका ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नगर के छह जगहों पर अवैध रूप से बगैर अनुमति लिए बनाये जा रहे निर्माण कार्यों को तोड़ दिया.

उपसंचालक नगर निवेश ने बताया कि जिले मे अवैध प्लाट बेचने वाले 220 लोगों को नोटिस दिया गया था, जिस पर उनके द्वारा कोई जवाब नहीं देने पर बुधवार से तोड़फोड़ की कार्रवाई प्रारंभ की गई है. इसमें रिसदा रोड व भाटापारा रोड में छह स्थानो पर निर्माण कार्यों को तोड़ा गया है. यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

नगरपालिका सीएमओ राजेश्वरी पटेल ने बताया कि जिन लोगो का निर्माण कार्य तोड़ा गया है, उन्होंने निर्माण करने की कोई अनुमति नहीं ली है, जिस पर नगर निवेश विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से कार्रवाई प्रारंभ की गी है. इस कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर श्यामा पटेल, तहसीलदार गौतम सिंग, नायब तहसीलदार नीलिमा भोई सहित अधिकारी शामिल थे.