स्पोर्ट्स डेस्क- क्रिकेट में इन दिनों भारत और इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैच की सीरीज चल रही है जहां सीरीज का पहला टेस्ट मैच खत्म हो गया है, और टीम इंडिया को करारी शिकस्त भी मिल गई है, टेस्ट सीरीज में मिली शिकस्त के बाद कप्तान विराट कोहली ने पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ली, साथ ही ये भी कहा कि हमें पता है कि अब सीरीज के आगे के मैच में हमें किस तरह से कमबैक करना है, और अब कप्तान विराट कोहली को लेकर जमैका स्टार धावक योहान ब्लैक ने बड़ी बात कही है, योहान ब्लैक को कप्तान विराट कोहली बहुत पसंद आए, वजह है कि कोहली अपनी टीम के अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने पर वो कोई बहाना नहीं बनाते, और पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं।
दरअसल फर्राटा धावक योहान ब्लैक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाले गए वीडियो में कहा है कि टीम इंडिया के बारे में मुझे जो चीज पसंद है वो ये है कि विराट कोहली कोई बहाना नहीं ढूंढते हैं, मुझे उनकी कप्तानी की ये चीज काफी पसंद है, वो हार की पूरी जिम्मेदारी अपने ऊपर ले लेते हैं,
इसे भी पढ़ें- यहां पढ़िए आईपीएल 2021 के ऑक्शन को लेकर पूरी खबर
ब्लैक ने आगे कहा कि विराट कोहली ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजों ने सही लाइन और लेंथ से गेंदबाजी नहीं की और बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रही, कोहली ने आगे कहा कि हमें बैठकर विश्लेषण करना होगा और फिर वापस आना होगा, मुझे विराट कोहली और उनकी कप्तानी की यही चीज बहुत पसंद है।
ब्लैक ने आगे कहा कि वो ये देखने के लिए रोमांचित हैं कि पहले टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय टीम कैसे कमबैक करती है, उन्होंने कहा भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में थी और वहां भी 0-1 से पीछे थी और शानदार अंदाज में सीरीज में कमबैक की थी, और अब अपने घर पर 0-1 से पिछड़ चुकी है, मैं दूसरे टेस्ट को लेकर उत्सुक हूं दो बार के ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट विजेता 31 साल के योहान ब्लैक युवा बल्लेबाज रिषभ पंत और बल्लेबाजी में उनकी आक्रामकता से भी प्रभावित हैं, तो वहीं शुभमन गिल जिन्होंने पहले टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ा उसे लेकर भी उन्होंने युवा बल्लेबाज की जमकर तारीफ की, और कहा कि वो बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ब्लैक आगे कहते हैं कि बेशक ऋषभ पंत भी शानदार है वो हर बार अपने के लिए रन नहीं बनाएंगे लेकिन वह टेस्ट क्रिकेट के लिए शानदार हैं, उन्होंने कहा कि यही कारण भी है कि मुझे टेस्ट क्रिकेट बहुत ज्यादा पसंद है यह मानसिक रुप से आपकी परीक्षा लेता है।