शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है. बुधवार रात को एक परिवार अपनी बेटी की शादी व्यस्त थे. इधर उसके फर्नीचर शोरूम के गोडाउन में चोर ने नकदी समेत लाखों के जेवर पार कर दिए. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर ने शोरूम में आग लगी दी. जिससे कीमती फर्नीचर जलकर राख हो गया.
शोरूम के मालिक राजेश जांगड़े ने लाखों के नुकसान की आशंका जताई है. सूचना के बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. यह घटना सेजबहार थाना क्षेत्र की है.
पुलिस के मुताबिक, सेजबहार स्थित पायल फर्नीचर शोरूम के गोडाउन में चोरी कर आग लगा दी गई है. अज्ञात चोर ने शातिर तरीके से गोडाउन का ताला इलेक्ट्रिक कटर से काटकर लगभग 1 लाख 20 हजार रुपए नकदी समेत लाखों के जेवर पर हाथ साफ कर दिया है. चोरी की घटना की अंजाम देने के बाद गोडाउन में आग लगा दी गई है.
शोरूम के मालिक राजेश जांगड़े की बेटी की शादी थी. पूरा परिवार कल मंदिर हसौद स्थित शादी हॉल में व्यस्त था. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंचकर आग काबू पाने में सफल हुई. प्रार्थी की शिकायत पर थाना सेजबहार में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है.