रायपुर। राजधानी के प्रतिष्टित श्री बालाजी सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल द्वारा अस्पताल के 11 वर्ष पूर्ण होने पर बेटियों के संरक्षण एवं उन्हें बचाने के लिए शुरू की गई पहल का स्वागत किया जा रहा है. इस पहल पर कांग्रेस नेता नितिन भंसाली और नवा रायपुर सरपंच संघ के अध्यक्ष सुजीत गीदौडे ने हॉस्पिटल के एमडी डॉ.देवेंद्र नायक का अभिनंदन किया.

श्री बालाजी हॉस्पिटल की इस अनूठी और नयी पहल के तहत हॉस्पिटल में बेटी के जन्म पर चाहे वो किसी भी वर्ग की डिलवरी हो, चाहे नोर्मल या सिजेरियन – कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं की कंसल्टेंसी भी निशुल्क होगी. इस सुविधा का लाभ छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य प्रदेशों के लोग भी ले सकते हैं.

कांग्रेस नेता नितिन भंसाली ने कहा कि श्री बालाजी हॉस्पिटल द्वारा बेटियों को बचाने एवं उनके संरक्षण में उठाया गया कदम सराहनीय, प्रसंशनीय और अनुकरणीय है, जिससे अन्य अस्पतालों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए.