हेमंत शर्मा, रायपुर। सड्डू नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. शव में कीड़े लग चुके हैं. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि लाश 4 से 5 दिन पुरानी है. लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. इस सूचना के बाद विधानसभा पुलिस मौके पर पहुंची.
विधानसभा थाना प्रभारी ने बताया कि चैतन्यग्रीन के पास सड्डू नाला में एक व्यक्ति की लाश मिली है. मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष के आसपास लग रही है. एफएसल की टीम भी मौके पर पहुंच रही है. मामले में हर एंगल पर जांच की जाएगी.