हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में धोखाधड़ी की घटनाएं कम नहीं हो रही है. चौंकाने वाली बात है कि अब अनपढ़ के साथ पढ़े लिखे लोग में इसके शिकार हो रहे हैं. ताजा मामला सरस्वती नगर थाना इलाके का है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका युवक शिकार हो गया है. एसीसी सीमेंट प्लांट में नौकरी लगाने के नाम पर उससे 55 हजार रुपए वसूल लिये. धोखाधड़ी  की जानकारी होने के बाद युवक ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.

सरस्वती नगर टीआई गौतम गावड़े के अनुसार, चित्रांश तिवारी नाम के युवक ने जनवरी माह में एसीसी सीमेंट प्लांट में आये वैकेंसी में आवेदन दिया था. जिसके बाद सुमित वर्मा नाम के एक व्यक्ति ने इसे फोन कर कहा कि आपकी प्रोफ़ाइल सलेक्ट हुई है और उसने अपने आपको कंपनी के एचआर के पद पर कार्यरत होना बताया, फिर आरोपी ने प्रार्थी को सीमेंट प्लांट का एक फार्म भेजा. जिसे चित्रांश ने गूगल में चेक किया तो सारे डॉक्यूमेंट सही साबित हुए.

इसके बाद चित्रांश को कंपनी के मेल आईडी से कन्फर्मेशन मेल आया उसमें बताया गया कि आपका फार्म सबमिट हो गया है. फिर 27 जनवरी को इसे फिर मेल आया कि आपको 29 जनवरी को इंटरव्यू के लिए धनबाद झारखंड सीमेंट कंपनी के ऑफिस आना होगा जिस पर पीड़ित ने आने से मना कर दिया तो 30 जनवरी को इसका 4 लोगों की टीम ने ऑनलाइन इंटरव्यू लिया.

इंटरव्यू के बाद चित्रांश तिवारी के पास सलेक्ट हो जाने का मेल आया. वहीं जॉइनिंग लेटर के नाम पर इससे 17 हजार 900 रुपये लिया गया. फिर इसके बाद अलग अलग चीजों के नाम पर इससे पैसे लिए गए. आरोपी ने कुल 55 हजार रुपये पीड़ित से लिये है. बाद में जब पीड़ित युवक ने वेरिफाई कराया तो सारे डॉक्यूमेंट फर्जी निकले. इस तरह आरोपी द्वारा नौकरी लगने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है.