सरकार के आदेश के बाद ट्विटर ने 1400 अकाउंट किये ब्लॉक
दिल्ली। केंद्र सरकार के सख्त रुख के बाद ट्विटर बैकफुट पर आ गया है। उसने चौदह सौ अकाउंट को ब्लाक कर दिया है।
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से लगातार दबाव के बाद माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने हजारों अकाउंट्स ब्लॉक कर दिए हैं। केंद्र सरकार के सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भड़काऊ कंटेंट से संबंधित पोस्ट करने वाले कई अकाउंट्स को ब्लॉक करने को कहा था। ये अकाउंट लगातार अफवाहों को फैला रहे थे और ये अफवाह फैलाने वाले हैशटैग का बराबर इस्तेमाल कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने करीब पंद्रह सौ खातों को चिन्हित किया था। जिसमें से सरकार के अनुरोध के बाद ट्विटर ने चौदह सौ अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। इसको लेकर सरकार और ट्विटर के अधिकारियों के बीच बैठक हुई थी। इस बैठक के बाद अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी ने ऐसे उपयोगकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करनी शुरू की, जिन्हें सरकार ने चिन्हित किया था। केंद्र सरकार ने जिन अकाउंट्स के पाकिस्तान और खालिस्तान से जुड़े होने की संभावना जताई थी उन्हें ट्विटर द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।