स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच शनिवार 13 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, जिस पर हर किसी की नजर है क्योंकि चार टेस्ट मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे है।
सीरीज का पहला टेस्ट मैच चेन्नई के जिस मैदान पर खेला गया, सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी उसी मैदान पर ही खेला जाना है बस फर्क इतना है कि सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पिच अलग होगी। सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जहां लाल मिट्टी के पिच पर मुकाबला हुआ था लेकिन इस बार सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में जिस पिच पर मुकाबला होने जा रहा है वो काली मिट्टी की पिच होगी।
जानिए गेंदबाजों के लिए कैसी होगी काली मिट्टी वाली पिच
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का जब दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा तो हर किसी की नजर प्लेइंग इलेवन पर भी रहेगी कि किस रणनीति के साथ टीम मैदान पर उतरती है, वैसे देखा जाए तो प्लेइंग इलेवन भी बहुत कुछ पिच पर भी डिपेंड करता है, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच चेन्नई में ही खेला जाना है लेकिन इस बार पिच अलग रहने वाली है, इस बार काली मिट्टी के पिच पर मुकाबला होगा, जानकारों की मानें तो काली मिट्टी की पिच का मिजाज़ लाल मिट्टी की पिच से बिल्कुल अलग होगा, काली मिट्टी की पिच तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मुफीद होगी, यहां तेज गेंदबाजों को नई गेंद से काफी मदद मिलेगी, साथ ही पिच में अच्छा खासा उछाल भी होगा. ऐसे में दोनों टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक एक्स्ट्रा तेज गेंदबाज को जगह दे सकती हैं, काली मिट्टी की इस पिच पर तेज गेंदबाज की बॉल पड़ कर काफी तेजी से निकलेगी, इसका मतलब ये हुआ कि यहां गेंद स्किड करेगी, सबसे बड़ी बात यह है कि काली मिट्टी की इस पिच पर गेंद ज्यादा टर्न नहीं होगी, ऐसे में स्पिनर्स को यहां काफी संघर्ष करना पड़ सकता है।