स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला तो खत्म हो चुका है, और सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी मतलब शनिवार के दिन से शुरू होने जा रहा है, जिस पर हर किसी नजर रहने वाली है, क्योंकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया को शिकस्त मिली थी, तो अब हर किसी की नजर  टीम इंडिया के प्लान पर है कि आखिर किस प्लान के साथ दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया कमबैक करने उतरती है।

सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच भी चेन्नई में ही खेला जाएगा, मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे से होगी।

क्या बदलेगा टीम इंडिया का प्लेइंग इलेवन

सीरीज के पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया जिस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरी थी वो एक जुट होकर खेल नहीं दिखा पाई थी जिसके चलते टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में इस टेस्ट मैच में हर किसी नजर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर भी है कि क्या टीम इंडिया सीरीज के इस दूसरे टेस्ट मैच में अपने प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करेगी, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में शहबाज नदीम को बतौर फिरकी गेंदबाज मौका दिया गया था तो वहीं कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, इस मैच में कुलदीप यादव पर भी सबकी नजर है कि क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा, वाशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया था सुंदर ने पहली पारी में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और मुश्किल घड़ी में टीम के लिए अहम रन भी बनाए थे लेकिन गेंदबाजी में किफायती साबित नहीं हुए थे ऐसे में क्या उन्हें सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका दिया जाएगा। बहरहाल सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर हर किसी की नजर रहने वाली है।