दिल्ली। इस समय केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम कई राज्यों का ताबड़तोड़ दौरा करने में जुटी है। वो जल्द ही चुनाव की तारीखों का ऐलान कर देगी।

इसी कड़ी में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा अपनी टीम के साथ पुडुचेरी और तमिलनाडु के दौरे पर हैं। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु और पुडुचेरी में विधानसभा के चुनाव एक साथ होंगे। केंद्र शासित प्रदेश में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की टीम के साथ पुडुचेरी आए सुनील अरोड़ा ने ये बात दो दिवसीय दौरा पूरा होने से पहले कही। अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने और उनकी टीम ने राज्य के अलग अलग विभागों के साथ चर्चा कर चुनाव की तारीखों के बारे में फीडबैक लिया।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि आयोग सभी राज्यों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा। चुनाव में सोशल डिस्टेंसिंग समेत  कोरोना वायरस से जुड़े सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। चुनाव आयोग मनमानी तरीके से पैसे खर्च करने और मतदाताओं को प्रलोभन देने के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाएगा। जानकारी के मुताबिक चुनाव आयोग जल्द ही कई राज्यों में चुनाव की तारीख का ऐलान कर देगा।