रायपुर। कोवैक्सीन को लेकर राज्य और केंद्र सरकार के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन की ओर से दिए गए स्पष्टीकरण के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर आश्चर्य व्यक्त किया है कि आखिर केंद्र की हर योजना और निर्णय में अड़ंगा लगाकर कांग्रेस सरकार आखिरकार किसे खुश करना चाह रही है.
डॉ. रमन सिंह ने कोवैक्सीन को लेकर लगी अखबार में लगी खबर के साथ ट्वीट करते हुए सवाल किया कि क्या राहुल गांधी चाटुकारिता करने पर ज्यादा नंबर देते हैं. जो अब टीएस सिंहदेव प्रदेश की जनता की जांच से खिड़वाड़ कर उन्हें खुश करने के लिए वैक्सीन तक का विरोध कर रहे हैं.
सरकार पर सवाल हो तो जाहिर है कि कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं को आपत्ति तो होगी ही, लिहाजा कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने रमन सिंह के ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा है कि डॉक्टर साहब आप वैक्सीन का डोज ले लिजिए. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट पर बहुत सारे भाजपाई भी अपने कमेंट कर कांग्रेस सरकार को आईऩा दिखाने का काम कर रहे हैं.
केंद्र की हर योजना और हर निर्णय में कांग्रेस सरकार अड़ंगा लगाकर आखिर किसे खुश करना चाह रही है!
क्या @RahulGandhi जी चाटूकारिता करने पर नम्बर ज्यादा देते हैं?
जो अब @TS_SinghDeo जी भी प्रदेश की जनता की जान से खिलवाड़ कर उन्हें खुश करने वैक्सीन तक का विरोध कर रहे हैं। pic.twitter.com/Z7ky55f9SH
— Dr Raman Singh (@drramansingh) February 13, 2021