दिल्ली। इस साल कई राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन चुनावों को लेकर अब सत्तारूढ़ सरकारों ने जनता को लालीपाप देना शुरू कर दिया है।
असम में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले सत्तारूढ़ भाजपा सरकार ने चुनावी दांव खेलना शुरू कर दिया है। जहां देश में जनता की मांग के बाद भी सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रही वहीं असम में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पांच रुपये तक की कटौती की गई है। इसके अलावा राज्य में शराब पर लगने वाले शुल्क में भी पचीस प्रतिशत तक की कमी करने का सरकार ने ऐलान किया है। इस राहत को चुनाव के मद्देनजर सरकार का बड़ा दांव माना जा रहा है।
गौरतलब है कि इस साल देश के चार राज्यों असम, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और केरल और केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव होने हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग इन राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा 15 फरवरी के बाद कभी भी कर सकता है। आयोग फिलहाल चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने के लिए दक्षिणी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की यात्रा पर है। आयोग की दक्षिणी राज्यों की यात्रा 15 फरवरी को संपन्न होगी। इसके बाद इन राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा सकती है। इस बीच राज्य सरकारें अपने मुताबिक जनता को लालीपाप देने में जुटी हैं।