स्पोर्ट्स डेस्क– भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुरू हो चुका है, सीरीज का पहला टेस्ट मैच तो टीम इंडिया हार गई थी, और अब सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच पर भारतीय फैंस की नजर टिकी हुई है, और सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म भी हो गया है, जहां टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है, और पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 300 रन 6 विकेट खोकर टीम इंडिया ने बना भी लिए हैं।

इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर भी आई है, कि टीम का स्टार ऑलराउंडर जो इन दिनों अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं रविंन्द्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं।

जडेजा पूरे टेस्ट सीरीज से ही बाहर

दरअसल रविंन्द्र जडेजा टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हैं और इन दिनो बहुत ही अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं लेकिन उन्हे लेकर खबर ये है कि अब वो पूरे टेस्ट सीरीज से ही अपने अंगूठे की चोट के चलते बाहर हो गए हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जडेजा का चोट के चलते टी-20 सीरीज में भी खेलना मुश्किल लग रहा है।

दरअसल टीम इंडिया के ऑलराउडंर रविंन्द्र जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लगी थी जब वो इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में अंगूठे की चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए थे, इसी के चलते इंग्लैंड के खिलाफ भी सीरीज के शुरुआती दो टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं थे लेकिन अब वो पूरे टेस्ट सीरीज से ही बाहर हो गए हैं। जिसे टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

जडेजा का बाहर होना बड़ा झटका

रविंन्द्र जडेजा का इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज से ही बाहर होना टीम इंडिया के लिए अब बड़ा झटका माना जा रहा है, क्योंकि रविंन्द्र जडेजा न केवल अच्छी बल्लेबाजी भी कर लेते हैं और इन दिनों तो अच्छे फॉर्म में भी चल रहे हैं साथ ही गेंदबाजी में उनसे खतरनाक तो कोई है ही नहीं, इंडियन पिचों पर उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए इतना आसान नहीं है, सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ही जडेजा की खूब कमी खली, शहबाज नदीम को टीम में शामिल किया गया था लेकिन वो अश्विन का साथ नहीं निभा सके, और अश्विन पर पूरे मैच में एक्ट्रा दबाव रहा जबकि अश्विन और जडेजा की जोड़ी तो पिच पर सुपरहिट रहती है। ऐसे में जडेजा का चोट के चलते इंग्लैंड के खिलाफ पूरे टेस्ट सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।