रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पुलवामा हमले के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी है. लेकिन उन्होंने इस हमले को लेकर सवाल पूछा है. ट्वीट कर कहा कि सवाल तो है साहेब! जहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता, वहां 300 किलो आरडीएक्स कैसे पहुंचा? कौन था इस षड्यंत्र के पीछे?
पुलवामा हमले में शहीद हुए वीर जवानों को कोटि-कोटि नमन. राष्ट्र उनकी शहादत को सलाम करता है.
बता दें कि पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी 2019 को हुआ था. 78 वाहनों का काफिला 2500 जवानों को लेकर जम्मू से श्रीनगर जा रहा था. ये काफिला अवंतीपोरा के पास लेथीपोरा में नेशनल हाइवे 44 से गुजर रहा था. दोपहर करीब 3.30 बजे 350 किलो विस्फोट से भरी एक एसयूवी काफिले में घुसी और भयंकर धमाका हो गया. हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. इस खबर से पूरा देश दहल गया.