सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। प्रदेश में एक बार फिर मौसम में बदलाव होने की संभावनाएं बन रही है. आने वाले दिनों में मौसम वैज्ञानिक ने बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिनों में बारिश होने की संभावना है, और उसके बाद तापमान में एक बार फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा बताया कि 15 के बाद से बादल छाने शुरू हो जाएंगे. 16 फरवरी को प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, उसके अगले दिन यानी 17 और 18 को छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ के कुछ स्थानों पर खासकर उत्तरी भागों पर ओले गिरने की संभावनाएं बन रही है.

यह स्थिति 19 को भी बन सकती है और 20 तारीख के बाद तापमान में परिवर्तन होने की संभावनाएं बन रही है. बारिश होने के बाद तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है. प्रदेश में सबसे कम तापमान अंबिकापुर में 12.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है. सबसे अधिक तापमान राजनांदगांव गांव में 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई है.

तापमान-

रायपुर- 19.0
माना एयरपोर्ट- 18.4
बिलासपुर- 15.6
पेंड्रा रोड- 14.0
अम्बिकापुर- 12.5
जगदलपुर- 17.0
दुर्ग-16.0
राजनांदगांव- 19.3
लाभांडी- 15.4